प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर लंबे-लंबे भाषण देते फिरते है. वहीँ दूसरी और देश में पत्रकारों को सवाल उठाने पर पीटा जा रहा है. पीटने वाले भी कोई और नहीं प्रधानमंत्री की पार्टी के नेता है.
ताजा मामला कर्नाटक के तुकमुर जिले का है. शनिवार को प्रेस वार्ता कर रहे बीजेपी के जिलाध्यक्ष से अवैध खनन को लेकर स्थानीय पत्रकार को सवाल करना महंगा पड़ गया. सवाल से नाराज बीजेपी नेता ने अपने गुंडों से पत्रकार की बेदर्दी के साथ पीटाई कराई.
पीड़ित पत्रकार ने इसके बाद न्यू एक्सटेंशन पुलिस थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर आरोपी नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ANI के अनुसार, जिस टीवी पत्रकार से मारपीट की गई है, उसने यहां अवैध खनन की रिपोर्टिंग की थी. पत्रकार का कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर उसे फंसाया गया. भाजपा नेता ने झूठ बोल कर उसे बुलाया और फिर मारपीट की.
#WATCH Local TV reporter attacked by BJP members in #Karnataka's Tumkur for reporting on issues of illegal mining pic.twitter.com/whhoztC2Ej
— ANI (@ANI) December 2, 2017