नोएडा में फर्जी एनकाउंटर, दारोगा गिरफ्तार तो चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

pathak tweet

pathak tweet

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के गठन के साथ ही कानून व्यव्स्था के सुधार के नाम पर आए दिन एनकाउंटर की खबरे आ रही है. जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सवाल उठा चूका है. इसी बीच अब नोएडा में फर्जी एनकाउंटर का मामला सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 122 में शादी समारोह से घर लौट रहे जिम ट्रेनर को पुलिस के दरोगा ने गोली मार दी. युवक को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है क्योंकि गोली उसकी गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी में फंसी है.

नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने के साथ उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा एसएसपी ने चार सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है.

जितेंद्र के साथियों ने बताया कि गोली मारने वाला व्यक्ति दारोगा विजय दर्शन है जो जितेंद्र सहित उसके दोस्तों का फर्जी एनकाउंटर करने की पहले से ही कोशिश में था. पुलिस ने मामले को दबाने के लिए बाकि साथियों को भी गायब किया हुआ है.

विज्ञापन