उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के गठन के साथ ही कानून व्यव्स्था के सुधार के नाम पर आए दिन एनकाउंटर की खबरे आ रही है. जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सवाल उठा चूका है. इसी बीच अब नोएडा में फर्जी एनकाउंटर का मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 122 में शादी समारोह से घर लौट रहे जिम ट्रेनर को पुलिस के दरोगा ने गोली मार दी. युवक को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है क्योंकि गोली उसकी गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी में फंसी है.
नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने के साथ उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा एसएसपी ने चार सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है.
Innocent man named Jitendra Yadav shot in the neck in another failed encounter bid by @noidapolice in Noida . @UPGovt trying best to keep the issue away from the media. He is fighting for his life in Fortis Hospital. @Uppolice officers shooting innocents for promotions. Plz RT. pic.twitter.com/LJadnHfD0z
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) February 4, 2018
जितेंद्र के साथियों ने बताया कि गोली मारने वाला व्यक्ति दारोगा विजय दर्शन है जो जितेंद्र सहित उसके दोस्तों का फर्जी एनकाउंटर करने की पहले से ही कोशिश में था. पुलिस ने मामले को दबाने के लिए बाकि साथियों को भी गायब किया हुआ है.
We have sought a report from Noida police. According to SSP Noida, it's not a case of encounter.
FIR has been written against the Sub inspector and he has been arrested.
PC by DIG/ SSP Noida at SP city office in sector 6 in a short while
Details will follow@UPGovt @PMOIndia https://t.co/rg1l9scvIm— UP POLICE (@Uppolice) February 4, 2018