हैदराबाद में सोमवार शाम अचानक आई तूफानी बारिश ने कोहराम मचा दिया. लगभग पांच घंटे तक हुई इस बारिश से शहर सहित आसपास के इलाकों में सात लोगों की मौत होने की ख़बर है. जान गंवाने वालों में 4 महीने का एक बच्चा भी शामिल है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को शाम साढ़े चार बजे से साढ़े आठ बजे तक 67.6 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई. औचक बारिश से बाज़ारों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. इमारतें ढह गईं. पेड़ उखड़ गए. अफरा-तफरी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने खुद ही संज्ञान लेते हुए GHMC आयुक्त और शहर के पुलिस आयुक्त से बात कर सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रहने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए राहत कार्य में जुटने और समस्याओं का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया है.
#WATCH: Car stuck due to massive flooding following incessant rainfall in Hyderabad; schools & colleges ordered to remain shut today. pic.twitter.com/MLZw2OqHc5
— ANI (@ANI) October 3, 2017
तूफानी मौसम को देखते हुए उस्मानिया यूनिवर्सिटी को अगले सरकारी आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया.