म्यांमार से अपनी जान बचाकर जम्मू में शरण लिए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की बस्ती में शनिवार दोपहर को आग लग गई. जिसमे उनका सबकुछ जलकर ख़ाक हो गया.
आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, मोहम्मद रफीक की झुग्गी में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी. जो धीरे-धीरे दूसरी झुग्गियों में भी पहुँच गई. इस दौरान घर में मौजूद उसकी बीवी और बच्चे किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले.
80 झुग्गियों वाली यह रोहिंग्या बस्ती पूरी तरह जलकर खत्म हो गई. हालांकि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई. दमकल एवं आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को हुए हादसे के दौरान विभाग द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से कई लोगों की जान और संपत्ति को बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि दर्जनों झोंपड़ियों में आग लगने का खतरा था लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से जान-माल को नुकसान होने से रोक दिया गया.
झुग्गी मालिक रफीक ने दमकल विभाग में कुल पचास हजार का नुकसान दर्ज कराया है. उसने बताया कि झुग्गी में टीवी, फ्रिज, बेड, कुर्सी, बर्तन सहित अन्य सारा सामान जल गया है.