कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुस्लिमों की भावना आहत करने को लेकर हैदराबाद में FIR दर्ज की गई हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने मदरसों को नफरत फैलाने का स्थान करार दिया था.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, मदरसों और RSS के जरिये संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में क्या कोई अंतर है? मुझे तो नहीं लगता, क्योंकि दोनों ही नफरत फैलाते हैं. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद दोनों तरफ के लोगों से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी.
Is there a difference between Madarsas and Saraswati Shishu Mandir Schools run by RSS ? I don't think so. Both spread Hatred.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 22, 2017
कांग्रेस महासचिव के इस बयान के बाद एआईएम सहित अन्य मुस्लिम संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. एआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, दिग्विजय सिंह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. मैं उन्हें चेलेंज करता हूँ कि वे भोपाल में कोई भी मदरसा ऐसा बताएं जहाँ देश विरोधी, आतंकवाद या हथियार चलाने की शिक्षा दी जाती हो. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष को उनसे जबाव मांगना चाहिए.