कर्नाटक के मंगलुरु में बेटी के साथ जा रहे एक पिता को भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में जमकर पीट दिया। ये घटना गुरुवार को मंगलुरु के उज्जैर कस्बे के बेलथांगुडी तालुका में पेश आई।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय कलीद आॅटो में अपनी 2 साल की बेटी के साथ शाम के वक्त जा रहे थे। इस दौरान किसी बात पर उन्होने बेटी को डाट दिया। जिसके बाद बच्ची रोने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर दो लोगों ने ऑटो का पीछा किया।
दोनों ने आगे जाकर आॅटो रुकवा लिया। उन्होंने कलीद को आॅटो से जबरन बाहर निकाला। दोनों ने बच्चे के बारे में पड़ताल की तो भड़के कलीद ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन दोनों ने कलीद को बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया।
जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी और कलीद को पिटती गई। आखिर में कलीद ने बेटी के बारे मे बताना शुरू किया। उज्जैर पुलिस ने आकर कलीद को छुड़ाया। पुलिस कलीद और उसकी बेटी को लेकर थाने आई।
कलीद की पत्नी शमीमा ने भी थाने में पहुंचकर तस्दीक कर दी कि बेटी उसकी है और कलीद उसे लेकर बाजार गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे जाने दिया। इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।