मंदसौर आंदोलन के जरिए देश भर को पता चली किसानों की हालत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दावों की पोल खोल के रख दी है. अब एक बार फिर से मध्यप्रदेश का एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला प्रदेश के सिहोर बसंतपुर पंगड़ी इलाके का है. तस्वीर में एक किसान खेत में हल चला रहा है और आगे दो बच्चियां हल खींच रही हैं.
हालांकि मामला सामने आने के बाद स्थानीय डीपीआरओ आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने किसान से बात की है और कहा है कि वह ऐसा ना करें. आशीष ने बताया कि किसान को हरसंभव मदद देने की बात भी कही गई थी.
किसान की पहचान सरदार बरेला के रूप में हुई है. तस्वीर में एक किसान खेत में हल चला रहा है और आगे दो बच्चियां हल खींच रही हैं. किसान सरदार बरेला बताते हैं, “उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बैल खरीद सके. इसपर उसने मक्का की फसल के लिए बेटियों से खेत जुतवाया.”
Madhya Pradesh: Financial crisis forces a farmer in Sehore's Basantpur Pangri to use his two daughters to pull the plough in their fields. pic.twitter.com/DFR5wEJt9E
— ANI (@ANI) July 9, 2017