उर्दू मीडियम से शिक्षा हासिल करने वाली इरम को ‘एनईईटी एग्जाम’ में मिली 30वी रैंक

उर्दू माध्यम में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) परीक्षा की मांग के बीच नांदेड़ की छात्रा इरम तहलील ने गणित विषय की एनईईटी परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 30वी रैंक हासिल की हैं.

परिवार की आर्थिक तंगहाली के कारण इरम को ट्यूशन तक नहीं मिल सकी इसके बावजूद अपनी कठोर मेहनत के चलते उन्होंने ये कामयाबी हासिल की हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद  इरम के पिता अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की.

इरम की प्रारंभिक शिक्षा उर्दू मीडियम से ही हुई हैं. हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के बाद गणित में बीएससी और एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण और अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एनईईटी परीक्षा में गणित के लेख में 30 वी रैंक हासिल कर मुस्लिम छात्राओं के सामने एक बेहतरीन मिसाल कायम की.

इरम तहलील इन दिनों शिक्षण से जुडी हुई हैं. अब वे गणित में ही पीएचडी करना चाहती हैं. इरम की इस कामयाबी से उनका पूरा परिवार खुश हैं.

विज्ञापन