बीजेपी से रिश्तों के चलते इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने कमरुनिस्सा अनवर को पद से हटाया

इडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने अपनी महिला शाखा (वनिता लीग) की अध्यक्ष कमरुनिस्सा अनवर को बीजेपी से रिश्तों के चलते पद मुक्त कर दिया. उन पर बीजेपी को चंदा देने का आरोप था. जिसे उन्होंने अपने माफी नामे में भी कबूल किया था.

कमरुनिस्सा अनवर को पद से हटाने के बाद पार्टी ने उनकी जगह पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. पी. मरियम्मा को नियुक्त करने का निर्णय किया है. दरअसल, कमरुनिस्सा अनवर ने न केवल बीजेपी के विकास फंड में 2,000 रुपये का योगदान दिया था बल्कि बीजेपी की तारीफ भी की थी.

उन्होंने कहा था कि भगवा दल केरल और अन्य राज्यों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि बीजेपी जनता और राज्य के विकास के लिए अच्छा काम करेगी. हमें काफी उम्मीदें हैं.’

हालांकि अनवर ने इस बारें में कहा कि वह बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं गई थीं बल्कि भगवा दल के कुछ स्थानीय नेता उनके घर चंदा मांगने आए थे जो उन्होंने दे दिया.

विज्ञापन