जयपुर। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को हुए उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर दी है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इन सभी सीटों पर बीजेपी को करारी हार मिली है.
बीजेपी की हार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूदू विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी को एक वोट भी नहीं मिला है. ऐसे में अब इस बात अंदाजा साफ़ लगाया जा रहा है कि मोदी लहर तो दूर बीजेपी को लोग वोट भी नहीं देना चाहते है.
आप को बता दें कि अलवर में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करण सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जसवंत सिंह यादव पर निर्णायक बढ़त बना ली है. कांग्रेस को 5,2,0434 जबकि बीजेपी को 3,75,520 वोट मिले हैं.
अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा विजयी बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी से वह 80 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं और शेष मतों की गिनती के आकंड़ों के लिहाज से अब रघु शर्मा की जीत तय मानी जा रही है. इसके अलावा मंडलगढ़ विधानसभा सीट को पहले ही कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने जीत ली है.