जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर इलाके में स्थित नौहट्टा की जामा मस्जिद के बाहर नमाजियों पर गोलीबारी करने के बाद भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डीएसपी मोहम्मद अयूब की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को डीएसपी ने नमाज के वक्त फायरिंग की थी और इस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए थे. जिसके चलते भीड़ उग्र हो गई. और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. दरअसल, रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के नजदीक एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति में मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की तस्वीरें लेते देखा.
लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने पत्थरों से उसकी हत्या करने से पहले उसे निर्वस्त्र कर दिया था. बाद में पहचान के लिए शव को पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया है.
Another officer sacrificed his life in line of duty DySP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob at #Nowhatta last night.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 23, 2017
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि फ़र्ज़ निभाते हुए एक और अफ़सर ने अपनी जान क़ुर्बान की. बुधवार रात को नौहट्टा में डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला.