अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हुए हिन्दू महासभा ने दुनिया भर के हिन्दुओं से ट्रम्प को जिताने की अपील की हैं.
हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने कहा कि ट्रम्प को बीफ के सेवन न करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि ट्रम्प बीफ खाते हैं तो उन्हें बीफ खाना छोड़ देने चाहिए इसके अलावा उन्हें मांसाहार को पूरी तरह से त्याग देना चाहिए. वहीँ राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में यदि कोई उम्मीदवार हिंदुत्व की बात करता है तो यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है.
राष्ट्रवादी शिवसेना के प्रवक्ता विष्णु गुप्ता ने कहा कि बीफ खाना ठीक नहीं है, यदि ट्रम्प ऐसा करते होंगे तो हमारी उनसे अपील है कि वह खुद के साथ साथ अमेरिका के लोगों को भी ऐसा करने से मना करें. चुनाव जीतने के बाद हम उनसे मिलेंगे और ऐसा करने का दबाव बनाएंगे.
इसके अलावा हिन्दू कार्यकर्ता चुनाव जीतने के बाद ट्रम्प से मिलकर अमेरिका में गौहत्या पर पाबन्दी भी लगवाने की बात कर रहे हैं.