उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे राम मंदिर बनाने का संकल्प ले रहे है.
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये शपथ ली. बता दें कि DGP पद की रेस में भी शामिल रहे सूर्य कुमार शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद संविधान और कानून के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठना शुरू हो गए.
दरअसल, बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेना, इसके अलावा कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है. वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने डीजी होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग की.
यूपी होमगार्ड के डीजी और सीनियर IPS अधिकारी सूर्य कुमार शुक्ला अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का संकल्प लेते हुए . काली टाई वाले शुक्ला साहब डीजीपी बनने की जुगत में लगे लगे ऐसे ‘भक्त’ बन गए कि वर्दी की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया . ऐसे अफ़सर क्या क्या कर सकते हैं , ज़रा सोचिए pic.twitter.com/Nz9necBVLa
— Ajit Anjum (@ajitanjum) February 2, 2018
ऐसे में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पहले से ऐसे किसी शपथ की जानकारी नहीं थी, वो सिर्फ सेमिनार में हिस्सा लेने गए थे. वहां उन्होंने कोई भाषण नहीं दिया, न ही कोई आपत्तिजनक बातें कहीं.
ध्यान रहे ये कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय में मुस्लिम कार्य सेवा मंच की और से आयोजित किया गया था. जिसमे मंच के अध्यक्ष आजम खान और कई दूसरे नेताओं के साथ डीजी होमगार्ड का राम मंदिर बनाने के लिए शपथ ग्रहण की.