पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार देर रात कोलकाता सहित राज्य में सेना की तैनाती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना राज्य के विभिन्न हिस्सो में सेना तैनात कर दिया गया. उन्होंने कहा, केंद्र द्वारा सेना को राजनीतिक बदले के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
ममता ने इसे आपातकाल जैसे हालात बताते हुए राज्य से सेना को हटाए जाने की मांग को लेकर पूरी रात सचिवालय में ही गुजारी. उन्होंने कहा कि ‘जब देश में इमरजेंसी लगाई जाती है, तो केंद्र सरकार राज्यों की कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले लेती है. उन्होंने कहा कि आपातकाल की घोषणा राष्ट्रपति करते है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. केंद्र सरकार ने बिना राज्य सरकार के अनुमति के राज्य में सेना तैनात करना चिंता का विषय है.
More army deployment in diff Bengal districts Jalpaiguri,Alipurduar, Darjeeling,Barrackpur, N24Pgs, Howrah,Hooghly,Kol,Murshidabad Burdwan
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
In almost all areas of West Bengal army has been deployed without consent of the State Govt
— West Bengal Police (@WBPolice) December 1, 2016
वहीँ देर रात सेना ने सफाई देते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल पुलिस की पूरी जानकारी और समन्वय के साथ नियमित अभ्यास कर रही है. सेना की सफाई के बाद भी ममता का गुस्सा थमा नहीं. उन्होंने ईस्टर्न कमांड को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारा आपके प्रति आदर है लेकिन कृपया लोगों को भ्रमित न करें.
Army conducting routine exercise with full knowledge & coord with WB Police. Speculation of army taking over toll plaza incorrect @adgpi
— EasternCommand_IA (@easterncomd) December 1, 2016
उन्होंने आगे कहा, वे (सेना) क्यों यहां खड़े हैं. पुलिस आयुक्त ने उन्हें जाने को कहा, लेकिन वे अब भी यहां खड़े हैं. मैं पूरी स्थिति को करीब से देख रही हूं. मैं अपने लोगों की संरक्षक हूं और जब तक सेना यहां खड़ी है, मैं सचिवालय से नहीं जा सकती.