दिल्लीः दरगाह पर पत्थर फेंके जाने के बाद करबला क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव

jorbagh-karbala-620x400

दक्षिणी दिल्ली के करबला क्षेत्र शुक्रवार की शाम को मुहर्रम के चेहल्लुम की तैयारी कर रहे लोगों पर पथराव किये जाने के बाद माहोल गरमा गया हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजुमन ए हैदरी के कार्यकर्ता मुहर्रम के चेहल्लुम के दिन आने वाले जायरीनों के लिए इन्तेजामात कर रहे थे. इसी दौरान बीके दत्त कॉलोनी के असामाजिक तत्वों ने दरगाह परिसर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

करबला के अगा हुसैन ने बताया कि घटना शाम के 6:30 बजे की है. जब कुछ लोग दहगाह के अंदर घुसकर हंगामा करने लगे. अगा हुसैन ने कहा, ‘हम लोग हर साल 21 नवंबर को एक कार्यक्रम करते हैं. उस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोग आते हैं. हम लोग दरगाह के अंदर वाले इलाके में एक पार्किंग गेट बनवा रहे थे. तब ही वहां कुछ लोग आए और उसका विरोध करने लगे. जबकि उससे उनको कोई परेशनी नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि वह हमारा निजी मामला था.

उन्होंने आगे कहा, कुछ ही देर में उन लोगों ने दरगाह के अंदर खड़े लोगों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. फिर बचाव में हम लोगों ने भी पत्थर फेंके. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने 5 लोगों से पूछताछ की हैं.

विज्ञापन