पिछले दिनों गुजरात में मरी गाय का खाल उतारने वाले चार दलित युवकों की पिटाई का प्रतिशोध सुरेंद्र नगर में देखने को मिला. स्थानीय पत्रकार प्रशांत दयाल के मुताबिक़ सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे दलित गुटों ने गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िला मुख्यालय के सामने मरी हुए गायें फेंकी.
विरोध का नया तरीका अपनाते हुए दलित समाज के लोगों ने मरी हुई गायों को ट्रकों में भरकर कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए और उन्हें वहां फेक दिया और बोला कि संभालो अपनी मांओं को. इस मामलें को सोशल मीडिया पर ज़ोरशोर से उठाया जा रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को संबोधित करते हुए फ़ेसबुक पर लिखा, “तीन ट्रक…संघियों आगे बढ़ो…अंतिम संस्कार करो…मोहन भागवत जी को तत्काल गुजरात पहुंचना चाहिए….”
फ़ेसबुक पर लीलाधर मेघवाल ने लिखा, “इससे अच्छा विरोध करने का तरीक़ा हो भी नहीं सकता…क्या बेहतरीन तमाचा जड़ा है.”
