उत्तरप्रदेश के मेरठ में शनिवार को पुलिस ने गो-तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमे से एक की पुलिस हिरासत मौत हो गई. युवक की मौत से जमकर हंगामा मचा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मवाना पुलिस ने शनिवार को सठला गांव के पास से एक गाड़ी में गाय लेकर जा रहे चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने नरेंद्र सिंह, रोहित राणा, अरविंद कुमार और हनी के पास से दो गायें जब्त करने का भी दावा किया था.
पुलिस ने इन सभी को यूपी गोहत्या कानून के तहत कड़ी धाराएं लगा कर जेल में डाल दिया था. लेकिन बाद में गिरफ्तार नरेन्द्र सिंह नाम के शख्स की जेल से मौत की खबर आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नरेन्द्र की मौत हुई.
वहीँ पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि शख्स की मौत दम घुटने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने निलंबन की कार्रवाई की है. पुलिस ने एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
नरेन्द्र सिंह पल्लवपुरम के नई बस्ती इलाके का रहने वाला था. इलाके में तनाव फैला हुआ है. तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को इलाके में तैनात कर दिया है.