बाढ़ की वजह से बिहार में चारो और भारी तबाही मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई दौरों में व्यस्त है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने मतभेद बुलाकार मदद के लिए आगे आ रही है.
कांग्रेस ने भी बाढ राहत मुहीम में अपने आप को शामिल कर लिया है. जिसकी जानकारी कांग्रेसी नेता तथागत वर्धन ने ट्वीट के ज़रिये दी है उन्होंने बताया कि, कांग्रेस कमेटी ने बिहार के बक्सर जिले में तीन दिवसीय भिक्षाटन का आयोजन किया था.
उन्होंने ट्वीट किया, बाढ़ राहत हेतु बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भिक्षाटन कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें. आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद.
बाढ़ राहत हेतु बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भिक्षाटन कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें। आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद pic.twitter.com/NGC4hzZWcN
— Tathagat H Vardhan (@TathagatINC) August 23, 2017
बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 367 तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जल्द ही बिहार आएंगे, हालांकि अभी तक पीएम मोदी के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है.