अधिकार्रियों द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतना कोई नई बात नहीं हैं लेकिन कभी-कभी ये लापरवाही किसी की जान भी ले लेती हैं.
ऐसा ही एक मामला रतलाम में पेश आया. दरअसल सैलाना के अंबेडकर नगर निवासी कमलेश, कुणाल, अंकित और विशाल की गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्रिड तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद परिजनों ने सीएमओ नगरपालिका जीवनराय माथुर को इसका जिम्मेदार बताया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि सीएमओ जीवनराय माथुर ने तालाब पर किसी तरह की कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी, जिसकी वजह से चारों युवक पानी में डूब गए.
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सीएमओ को बुरी तरह से पीटा. बचते-बचाते उन्होंने थाने में जाकर शरण ली. लेकिन पिटाई की वजह से उनकी दोनों टाँगे टूट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने जीवनराय माथुर से सीएमओ का पदभार वापस ले लिया