बरसाना: होली खेलने पहुंचे सीएम योगी से हुआ ईद पर सवाल, बोले – ‘मैं हिन्दू हूं’

yogiii

yogiii

बतौर मुख्यमंत्री होली मनाने के लिए बरसाना पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से जब ईद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं हिन्दू हूं.’

दरअसल, बरसाना में पत्रकारों ने सवाल किया कि आप ने दिवाली अयोध्या में मनाई, होली ब्रज में मना रहे हैं, तो वह ईद कहां मनाएंगे? इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह हिंदू हैं और उन्हें अपनी आस्था व्यक्त करने का पूरा अधिकार है.

सीएम ने कहा, ‘मैं एक हिंदू हूं और हर किसी को अपनी-अपनी आस्था को, श्रद्धा को व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. दूसरा, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आ सकते हों, श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलता हो… पिछले 11 महीने के अंदर ना हमने किसी को ईद मनाने से रोका है और ना किसी को क्रिसमस मनाने से रोका है. हर एक अपनी-अपनी आस्था को अपने हिसाब से व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भारत के अंदर हर नागरिक को है, तो मुझे लगता है कि वह अधिकार मुझे भी है.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह प्रदेश राम, कृष्ण और शंकर की भूमि है. ऋषियों, मुनियों, साधु-संतों, योगियों की भूमि है. हमारी धरोहर है. हमें इनके प्रति गौरव अनुभव करना चाहिए.

विज्ञापन