उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरत अली (रजि.) के जन्मदिवस की मुबारकबाद पेश की हैं. हजरत अली इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) के दामाद हैं. साथ ही वे सुन्नियों के चौथे खलीफा और शियाओं के पहले खलीफा हैं.
सीएम योगी ने पुरे प्रदेशवासियों को हजरत अली के जन्म दिन पर बधाई दी. उन्होने ट्वीट कर कहा, ”हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई”
हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017
साथ ही उन्होंने हनुमान जयन्ती की भी बधाई दी. इसके वालावा उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जी तथा कस्तूरबा गाँधी जी की जयन्ती पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये.
आप सभी को श्री हनुमान जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाये pic.twitter.com/wQBXkrNcBO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयन्ती पर श्रद्धासुमन pic.twitter.com/Ll2TPki3yu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017
श्रीमती कस्तूरबा गाँधी जी की जयन्ती पर श्रद्धासुमन pic.twitter.com/s8CcYC6iOi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017