छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पुलिस पिटाई से दलित युवक की मौत हो गई हैं. इस मामलें में थाना प्रभारी और दो आरक्षक को निलंबित कर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को नरियरा निवासी सतीश नारंगे पिता राजाराम को बिजली कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर मुलमुला थाना लाया गया था. पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की गई. हालत ज्यादा ख़राब होने के बाद उसे पामगढ़ अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
घटना की सुचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मुलमुला थाना स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर पामगढ़ में चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद जांच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किये जाने का आश्वासन दिया गया.
शुरूआती जांच के बाद जांजगीर एसपी अजय यादव ने मुलमुला थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह राजपूत और दो आरक्षक सुनील धु्रव व दिलहरण मिरी को निलंबित कर दिया गया है.
विज्ञापन