यूपी बोर्ड के क्लास दसवीं के टॉपर को मिला सीएम योगी योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद बैंक ने चेक बाउंस होने पर जुर्माने के तौर पर छात्र से पैसा भी वसूला।
जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने दसवीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था। उन्होने पूरे प्रदेश में सातव स्थान हासिल किया था।
जिसके बाद 29 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोक को भी प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख का का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया था। चेक बाउन्स की खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले पर बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है और इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आलोक ने चेक को कैश कराने के लिए आलोक ने देना बैंक में अकॉउंट खुलवाया था। अकॉउंट खुलने के बाद जब उसमें चेक लगाया तो दो दिन बाद मुझे पता चला कि चेक की साइन मैच न करने के चलते बाउंस हो गया है।