नोटबंदी के बाद देश भर में काला धन रखने वाले अपने काले धन को सफ़ेद करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. चेन्नई में आयकर विभाग ने एक साथ कई छापों में 106 करोड़ रुपये की नगदी के साथ 127 किलो सोना जब्त किया हैं. जिसमे से 10 करोड़ रुपये के नये नोट हैं.
आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने के अनुसार, गुरुवार को एक अभियान एक तहत आयकर विभाग के अधिकारियों ने 127 किलोग्राम सोना, 96 करोड़ रुपये के पुराने नोट सहित 2,000 रुपये के नये नोटों वाले 10 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. नोटबंदी के बाद यह नये नोटों की जब्ती का सबसे बड़ा मामला है.
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय लेन-देन, सोने की बिक्री की प्रविष्टियों और बिक्री-खरीद के रिकॉर्ड से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि कथित सिंडिकेट के तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच के दायरे में कुछ अन्य लोग भी हैं.
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने मुद्रा रूपांतरण में शामिल ‘सिंडिकेट’ के कम से कम आठ स्थानों पर अभियान शुरू किया और यह राशि जब्त की.