चेन्नई: भाजपा नेता से 2000 के नए नोट में 18,52000 रु जब्त, पुलिस ने की जांच शुरू

20001

चेन्नई पुलिस ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के पास से 2000 रु के नए नोटों में  18 लाख 52 हज़ार रुपये जब्त किये हैं. जब्त किये नोटों की संख्या 926 हैं. इसके अलावा पुलिस ने 100 रुपये के 1,530 और 50 रुपये के 1,000 नोट भी जब्त किये हैं.

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी की पहचान अरुण (36) के रूप में हुई हैं. अरुण का बीजेपी का जोनल यूथ विंग सेक्रेट्री है. अरुण पूछताछ में इन पैसों के बारे में कोई प्रमाण नहीं दे पाया हैं. पुलिस में सारे नोटों को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करा दिया है.

वहीं पुलिस ने इस मामलें की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है. 2000 रु के नए नोटों में इतनी बड़ी राशि से पुलिस भी आश्चर्यचकित हैं.

वहीँ विपक्ष ने बीजेपी पर इस मामलें को लेकर काला धन को सफ़ेद करने का आरोप लगाया हैं. और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं.

विज्ञापन