500 के नोट के चेंज पर हुआ विवाद, पेट्रोल पंप कर्मी ने ग्राहक की फोड़ी आंख

petrolpumps_2644086b

नई दिल्ली के महुआ बाजार के मंगरु चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर 500 के नोट के चेंज का विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप कर्मी ने ग्राहक की आंख फोड़कर उसे घायल कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी निजामुद्दीन अपने साथी के साथ बाइक से महुआ जा रहे थे, तभी उसने मंगरू चौक पर स्थित पेट्रोल पंप से 500 रुपये का नोट देकर 300 रुपये का पेट्रोल डलवाया.

पंप के नोजल मैन ने पेट्रोल डालकर चेंज नहीं होने के बारे में कहा, जिसके बाद दोनों में हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई. पंपकर्मी ने निजामुद्दीन पर हमला कर उसकी आंख तक फोड़ दी. पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

दरअसल घायल युवक की एक आंख पहले से ही फूटी हुई थी, जो मारपीट के दौरान गिर गयी. फिलहाल पुलिस घायल के बयान का इंतजार कर रही है.

विज्ञापन