उत्तरप्रदेश के सीतापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का विरोध करने वाली 4 आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है.
दरअसल इन महिलाओं में से एक महिला ने विरोधस्वरूप सीएम योगी की तस्वीर से सांकेतिक शादी रचाई थी. गिरफ्तार महिलाओं में सीतापुर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह भी शामिल है.
चारों महिलाओं को शनिवार को कड़ी सुरक्षा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम सिंह की कोर्ट में पेश किया गया. इन चारों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ध्यान रहे अपनी मांगों को लेकर 5 दिसंबर को ‘नैमिषेय शंखनाद’ कार्यक्रम में जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने की कोशिश की गई थी.
वहीँ इससे पहले संघ अध्यक्ष नीतू सिंह ने विरोधस्वरूप दुल्हन का रूप धारणकर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ सांकेतिक तौर पर शादी रचाई थी.