कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड के जवाब में मंगलवार 25 सितंबर को भोपाल में होने जा रहे भाजपा के महाकुंभ के लिए राज्यभर से कार्यकर्ता लाने का जिम्मा प्रदेश इकाई को सौंपा गया है। मगर बस ऑपरेटरों ने पुराना बकाया का भुगतान न होने के कारण बसें देने से इनकार कर दिया है।
ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक उनका पुराना बकाया नहीं मिल जाता तब तक वह किसी रैली या आम सभा के लिए बसें नहीं देंगे। वहीं राज्य के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बस संचालकों से बातचीत हो गई है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ रहे हैं।
बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधि ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि पूर्व में आयोजित भाजपा की रैलियों में राज्यभर से बसों में भरकर कार्यकर्ता लाए गए। उसका बकाया लगभग तीन करोड़ 17 लाख रुपये है, मगर उसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है। बस ऑपरेटरों ने पहले बकाया के भुगतान की मांग की है।
25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है। साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ भी समाप्त हो रही है। लिहाजा बीजेपी इस समारोह को मेगा शो बनाने की तैयारी में है।
इस रैली से ही राज्य के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक मंच पर नजर आएंगे।