हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है. जीत के साथ ही अतिउत्साहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलितों को निशाना बनाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को चुनाव नतीजे आने के साथ ही नशे में धुत बीजेपी कार्यकर्ता कथित तौर पर पास की हरिजन बस्ती में घुस गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया.
लाठी, डंडों, पत्थरों और तेजधार हथियारों से लेस बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दलितों के साथ हिंसा की. जिसमे एक दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन से ज्यादा मकानों में भी तोड़फोड़ भी की. साथ ही घर के बाहर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस ने घायलों को बद्दी अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.