राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिलेगी 109 सीटों के जरिए करारी हार: अनुमान

modi and amit shah

modi and amit shah

राजस्थान की कुल 3 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मिली करारी हार ने सभी को चौंका दिया है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक, सैफोलॉजिस्ट और सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने दावा किया कि अगर हालात यही रहे तो आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार मिलेगी.

उन्होंने कहा कि 17 विधानसभा सीटों के ट्रेंड को राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर लागू कर दिया जाए तो कांग्रेस को 140 सीटें मिल सकती है. जो कि पिछले चुनावों के मुकाबले 119 सीटें ज्यादा हैं. वहीँ बीजेपी 53 सीटों पर सिमट आएगी. ऐसे में 109 सीटें खो सकती है.

ध्यान रहे राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सीटों तथा 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को बड़ी हार मिली है. अलवर, अजमेर की लोकसभा सीट सहित मांडलगढ़ की विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने भारी मतों से जीत दर्ज की है.

वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने नोआपारा की विधानसभा सीट और उलुबेरिया की लोकसभा सीट पर बड़े ही अंतर के साथ जीत हासिल की है. हालांकि बंगाल में हुए उप चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है.

विज्ञापन