राजस्थान की कुल 3 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मिली करारी हार ने सभी को चौंका दिया है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक, सैफोलॉजिस्ट और सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने दावा किया कि अगर हालात यही रहे तो आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार मिलेगी.
उन्होंने कहा कि 17 विधानसभा सीटों के ट्रेंड को राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर लागू कर दिया जाए तो कांग्रेस को 140 सीटें मिल सकती है. जो कि पिछले चुनावों के मुकाबले 119 सीटें ज्यादा हैं. वहीँ बीजेपी 53 सीटों पर सिमट आएगी. ऐसे में 109 सीटें खो सकती है.
And here is the ultimate shocker calculation: There are trends from 17 Assembly segments available today from #Rajasthan. If these trends are applied on full Vidhan Sabha of 200 seats; then we are staring at massive Congress sweep.
Congress: 140 seats (+119)
BJP: 53 seats (-109) pic.twitter.com/gAJk8zlFXE— Yashwant Deshmukh (@YRDeshmukh) February 1, 2018
ध्यान रहे राजस्थान और पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सीटों तथा 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को बड़ी हार मिली है. अलवर, अजमेर की लोकसभा सीट सहित मांडलगढ़ की विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने भारी मतों से जीत दर्ज की है.
वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने नोआपारा की विधानसभा सीट और उलुबेरिया की लोकसभा सीट पर बड़े ही अंतर के साथ जीत हासिल की है. हालांकि बंगाल में हुए उप चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है.