त्रिपुरा में 25 सालों तक राज के बाद मिली हार के बाद सीपीएम को अब राज्य में हिंसा का सामना करना पढ़ रहा है. कथित तौर पर सरकार बनने से पहले ही बीजेपी समर्थकों ने सीपीएम की इमारतों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
बीजेपी समर्थकों ने बेलोनिया में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया. मूर्ति गिराने के दौरान लोग भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए. इस बात की पुष्टि एसपी कमल चक्रवर्ती ने की है.
चक्रवर्ती के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3.30 बजे के करीब बीजेपी समर्थकों ने इसे अंजाम दिया. पुलिस ने जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बीजेपी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि वामपंथी शासन में दमन के शिकार लोगों ने मूर्ति को ढहाया.
#WATCH: Statue of Vladimir Lenin brought down at Belonia College Square in Tripura. pic.twitter.com/fwwSLSfza3
— ANI (@ANI) March 5, 2018
मूर्ति ढहाने की योजना तैयार करने के लगे आरोपों पर बीजेपी नेता राजू नाथ ने कहा कि टैक्सपेयर्स के पैसे से विदेशी लेनिन की मूर्ति क्यों म्यूनिसिपॉलिटी ने लगाई थी? अगर सीपीएम के पूर्व मुख्यमंत्री नृपेन चक्रबर्ती की मूर्ति होती तो कोई उसे छूता भी नहीं.
इस बारें में सीपीआईएम नेता तापसस दत्ता ने कहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मूर्ति गिराने के बाद उसे तोड़ना शुरू किया. उन्होंने लेनिन के सिर से फुटबाल की तरह खेलना शुरू किया.” साथ ही सीपीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दफ्तरों पर हमला करने का भी आरोप लगाया. सीपीएम का दावा है कि अब तक दो सौ से ज्यादा हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं.