कोटा के लाडपुरा से विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देने को लेकर चर्चा में हैं.
भवानी सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एयरक्राफ्ट को कोटा में नहीं उतरने देंगे. दरअसल विधायक कोटा में एयरपोर्ट नहीं बनने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वे यहां किसी भी वीआईपी के एयरक्रॉफ्ट को उतरने नहीं देंगे चाहें वह मोदी की ही क्यों ना हों.
ब पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के शुभारंभ पर पहुंचे भवानी सिंह ने मौजूद लोगों से कहा कि पासपोर्ट बनवाकर करोगे क्या जब कोटा में एयरपोर्ट ही नही है.
याद रहे भवानी सिंह का विवादों से पुराना नाता हैं. इसके चलते उन्हें पार्टी से भी निकाला जा चूका हैं. लेकिन अपने समर्थकों के दम पर वे आलाकमान को भी झुकाने में कामयाब रहे.
विज्ञापन