मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक चंपालाल देवड़ा ने गुरुवार को देर रात उदयनगर थाने में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्सटेबल की पिटाई कर दी.
इस संबंध में शुक्रवार को देवड़ा और उनके सहयोगियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है. विधायक पर कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.
जानकारी के अनुसार, विधायक देवड़ा के भतीजे का विवाद उदयनगर पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक आरक्षक संतोष इवनाती के साथ हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर वे खुद थाने में गए और संतोष को एक के बाद एक तीन थप्पड़ जड़ दिए. अन्य लोगों ने भी उसकी पिटाई की. सारी मारपीट थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
संतोष के मुताबिक देवड़ा का भतीजा पुलिस थाने में आया और प्रतिबंधित क्षेत्र में एक अन्य आरोपी से उसने पानी की बोतल ली. इस पर संतोष ने उसका उद्देश्य पूछा. इस पर आरोपी ने एमएलए को खबर कर दी.
उदयनगर पुलिस थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया, कि फरियादी संतोष इवनाती की रिपोर्ट पर विधायक चंपालाल देवड़ा और उनके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, मामले की विवेचना की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’