प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बड़े ही जी-ओ-जान से जुटे हुए है. वह सयुंक्त राष्ट्र में दिए भाषण जैसे में भी स्वच्छ भारत अभियान की महत्वता का जिक्र कर चुके हैं. लेकिन बीजेपी के नेता ही उनके इस अभियान को पलीता लगाने पर तुले है.
दरअसल, मामला राजस्थान का है. जहाँ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण श्रॉफ सड़क किनारे पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हुए है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है. ध्यान रहे कालीचरण श्रॉफ बीजेपी के वरिष्ट नेताओं में गिने जाते है.
यह तस्वीर जयपुर के जवाहर नगर के झालना बायपास की है. इस मामले में अब कांग्रेस ने कालीचरण श्रॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि खुले में शौच या पेशाब करने पर जयपुर नगर निगम के अधिकारी आमलोगों के साथ सख्ती से पेश आते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री कालीचरण श्रॉफ के खिलाफ क्या कदम उठाया जाता है.
the real contribution in #SwachhBharat ABHIYAN of rajasthan health minister @KalicharanSaraf @AshokLahotyBJP have a look @VasundharaBJP pic.twitter.com/Hqid1tWori
— manish bhattacharya (@NN_Manish) February 13, 2018
आप को बता दें कि नगर निगम खुले में पेशाब करने पर जुर्माने का प्रावधान कर रखा है, ताकि गुलाबी शहर को गंदगी से मुक्त रखा जा सके.