कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरो-शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन पार्टी नेताओं के कथित कुकर्मों के चलते बीजेपी को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
रायचूर जिले में बीजेपी नेता से जुड़ा बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. दलित लड़की से बलात्कार को लेकर प्रदर्शन कर रहा बीजेपी नेता 2 घंटे बाद ही एक शिक्षिका ने रेप करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार हुआ.
यह मामला 21 दिसंबर 2017 की शाम का है. लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो को 16 जनवरी को ट्वीट किया गया. जो पार्टी की साख पर बट्टा लगा रहा है.
BJP Leader from Karnataka arrested for attempting to rape a 24 yr old woman inside his car.
The worse is yet to come. Just 2 hours before the incident, the same leader led a protest condemning the rape & murder of 15 yr old Dalit girl.
Hypocrisy & shame died countless deaths! pic.twitter.com/A9SmajVtxX
— Jas Oberoi (@iJasOberoi) January 16, 2018
सोशल मीडिया पर वीडियो के आते ही यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 20 घंटे में इस ट्वीट को लगभग डेढ़ हजार लोग ने रीट्वीट किया. एक यूजर ने लिखा कि घटना बीजेपी के चरित्र को दिखाती है.
अन्य यूजर मे लिखा कि ये नेता गलत नहीं है यह बेटी बचाओ का पालन कर रहा था. वहीँ एक ने लिखा, इसी खबर को देखकर शर्म भी हजार मौंतें मरी होगी