उत्तरप्रदेश के कैराना में अपने भडकाऊ और विवादित बयानों के चलते कथित तौर पर हिन्दू-मुसलमानों के बीच दिवार खड़ी करने वाले बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने शनिवार को शामली में फिर से मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान दिया है.
सांसद ने मुसलमानों को बलात्कारी करार दिया. उन्होंने कहा की मुस्लिम समुदाय के युवकों का मकसद रेप करना है. जब हिंदुस्तान में रेप जैसी घटना करने में वह बाज नहीं आ रहे तो पाकिस्तान में हिंदुओं का क्या हाल होगा.
उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी हिंदू को मुसलमान का रेप करने की घटना नहीं सुनीं और मुसलमान अक्सर ऐसी वारदात करते हैं. केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है, ऐसे लोगों में खौफ होना जरूरी है.
बीजेपी नेता का इस बयान के चलते सोशल मीडिया में विरोध शुरू हो गया है. यूजर ने आसाराम और नित्यानन्द का हवाला देते हुए सवाल किया कि सांसद महोदय आसाराम और नित्यानंद जैसों का भी धर्म बताने का कष्ट करे.
वहीँ एक यूजर ने कहा कि भारत में बल्त्कारियों का सर्वें किया जाए तो सबसे ज्यादा बलात्कारी आप की के धर्म के निकलेंगे.