बीजेपी नेता ने की गर्भवती महिला की पिटाई, गर्भ में पल रहें बच्चें की हुई मौत

1h

पंजाब के फिरोजपुर की भटिया बस्ती के भाजपा पार्षद के हाथों पिटाई में एक गर्भवती महिला ने अपना बच्चा खो दिया. पुलिस ने इस मामलें में भाजपा नेता सहित पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्लांवाला कदीम की रहने वाली पीडिता गर्भावस्था में अपने पिता के घर आई हुई थी. साथ ही उसका बेटा समन भी उसके साथ आया हुआ था. समन भजपा नेता विनोद उर्फ धन्ने के बेटे के साथ खेल रहा था. इसी दौरान दोनों बच्चों के बिच खेलते-खेलते झगडा हो गया.

विनोद के बेटे द्वरा घर जाकर शिकायत करने पर विनोद अपने साथियों के साथ पीडिता के घर आया और उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बेटे को बचाने आई पीडिता को भी उसने नहीं बक्शा.

आरोपियों ने उसे बालों से पकड़कर घसीटा व पीटना शुरू कर दिया. पीटाई के दौरान आरोपियों ने पीडिता के पेट पर वार किये. मारपीट के बाद मोहल्ले के लोग उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन