उपचुनाव परिणाम – दिल्ली में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, आप ने लहराया जीत का परचम

दिल्ली की बवाना विधान सभा सीट जो सभी बीजेपी के लिए साख का विषय बनी हुई थी. उस पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंदर ने बीजेपी के वेद प्रकाश को 24 वोटों से हराकर ये जीत दर्ज की है. हालांकि बीजेपी को गोवा में कामयाबी हासिल हुई है.

राम चंदर को कुल 59886 वोट मिले. वहीं बीजेपी के वेद प्रकाश को 35834 वोट और कांग्रेस सुरेंद्र कुमार को 31919 वोट मिले. बवाना की सीट के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी.

गोवा की दो सीटों पर सीएम मनोहर पर्रिकर पणजी से और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने वालपोई सीट से चुनाव जीत कर बीजेपी को कामयाबी दिलाई है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश की नांदलाय सीट से टीडीपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद रेड्डी को जीत मिली है. हालांकि इस बार भी कांग्रेस की झोली पूरी तरह से खाली रही.

विज्ञापन