जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 24 घंटे लगातार आतंकियों से मुकाबले में शहीद हुए बिहार के आरा के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल मोजाहिद खान को को अंतिम विदाई देने के लिए सैंकड़ों लोग आरा पहुंचे.
मोजाहिद खान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मूल रुप से पीरो गांव निवासी मोजाहिद खान मोकामा में सितम्बर 2011 में सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. केरल के पलीपुरम में उनकी ट्रेनिंग हुई. जिसके बाद हैदराबाद में पोस्टिंग के बाद छह महीने पहले उनकी बटालियन श्रीनगर रवाना हुई थी.
शहीद जवान की मौत की खबर ने जहाँ पूरे घर को मातम में डाल दिया है वही पूरे इलाके उनकी शहीद होने पर मर्माहत में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवान मुजाहिद खान की शहादत पर आज गहरी संवेदना व्यक्त की.
नीतीश कुमार ने मुजाहिद खान की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Bihar: Mortal remains of Mujahid Khan, CRPF Jawan who lost his life in Srinagar's #KaranNagar encounter, brought to his home in Arrah. pic.twitter.com/psvoSqIfjO
— ANI (@ANI) February 14, 2018
उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान दिये जाने के साथ शहीद जवान मुजाहिद खान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.