बिहार के भागलपुर और रोहतास मुहर्रम जुलुस के दौरान हाईटेशन तार से ताजिया छु जाने के कारण पांच लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर में रविवार शाम को मुहर्रम जुलुस के दौरान हाइटेंशन तार गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में जुलुस के दौरान निकाला गया ताजिया हाईटेंशन तार से टकरा गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग झुलस गए. सभी घायलों को बिहपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा रोहतास के चेनारी के पेवंदी गांव के ऐसा ही हादसा पेश आया. जूलुस के दौरान ताजिया 33 हजार पावर वाले बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करीब 30 लोग झुलस गए और एक की मौत हो गई.
सरकार की और से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है. मुआवजे की घोषणा डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी मनोज कुमार ने की है.