भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा हैं.
इस दौरान एम्स के छात्रों ने जेपी नड्डा के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्रों द्वारा फेंकी गई स्याही जेपी नड्डा के कंधे और गाड़ी पर गिरी.
साथ ही नड्डा की गाडी से एक छात्रा के घायल होने की भी खबर हैं. गाड़ी निकालने की जल्दबाज़ी में नड्डा के ड्राइवर ने एक छात्रा की तरफ गाड़ी बढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गई.
कैंपस में सुविधाओं से नाखुश करीब 50 छात्र स्वास्थ्य मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. छात्रों का दावा है कि पिछले चार सालों में कैंपस पूरी तरह से विकसित नहीं हो सका है.
विज्ञापन