‘लब्बैक अल्लाहहुम्मा लब्बैक’ की सदाओं के साथ हज बैतुल्ला के लिए भोपाल से हाजियों का पहला काफ़िला रविवार को रवाना हो गया. 142 हाजियों के साथ ये काफिला सुबह 11 बजे सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ.
एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को विदा करने के लिए विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर भी मौजूद थे. इस दौरान एमजे अकबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हज यात्री एक पवित्र मकसद के तहत जा रहे हैं. इनकी खिदतम करना सवाब है. केंद्र सरकार हज यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखेगी। सऊदी अरब में हज यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी.
प्रदेश हज कमेटी के सीईओ दाउद मोहम्मद खान ने बताया कि रविवार को भोपाल से जाने वाले 142 लोगों में 140 लोग भोपाल शहर के हैं और दो राजगढ़ के हैं. हज यात्रियों के जाने का यह सिलसिला 5 सितंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान करीब तेरह सौ लोग हज यात्र पर भोपाल से जाएंगे.
मप्र से इस बार करीब दो हजार नौ सौ लोगों को हज का मौका मिला है. इनमें से 1 हजार 4 सौ 85 लोग इंदौर से हज के लिए रवाना हो चुके हैं.