भोपाल: भाजपा महिला मोर्चा की नेता जमीला खान की गोली मारकर हत्या

Gun

बुधवार को भोपाल में दिनदहाड़े भाजपा महिला मोर्चा की नेता जमीला खान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं.

गौतम नगर थाने के प्रभारी मुख्तार कुरैशी के अनुसार, 48 वर्षीय जमीला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल मंत्री थीं. बुधवार दोपहर को वे इंदिरा सहायता नगर स्थित उनके घर पर थी. इसी दौरान कुछ लोग जमीला के घर में दाखिल हुए और गोली मारकर भाग गए. गोली लगने के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जमीला खान ने अपना दम तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार, इस दौरान जमीला का बेटा अमन घर पर मौजुद था. उसने बताया कि घटना के वक्त भी वह सो रहा था। आवाज सुन कमरे से निकला तो मां बेसुध बिस्तर पर पड़ी थीं. जब उन्हें पलटकर देखा तो उनके नाक, बाएं कंधे से खून बह रहा था.

डॉक्टर के अनुसार जमीला को 315 बोर की बन्दुक से गोली मारी गई. जो बाएं कंधे को चीरते हुए सीने में धंस गई थी.  एक्स—रे के दौरान जमीला बी के कंधे में गोली पाई गई.

विज्ञापन