कांग्रेस ने बीजेपी को बताया – ‘बीफ जनता पार्टी’, कहा – पर्रिकर खिलाना, रिजीजू खाना चाहते है

beef

beef

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब जुबानी जंग के साथ नए-नए मुद्दों पर नूराकुश्ती शुरू हो चुकी है.

कर्नाटक कांग्रेस ने बीफ यानि गौमांस के मुद्दें पर बीजेपी को घेरते हुए ‘बीफ जनता पार्टी’ करार दिया. कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया. जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर बीफ आयात करना चाहते हैं, योगी आदित्यनाथ निर्यात करना चाहते हैं, केंद्रीय मंत्री रिजिजू खाना चाहते हैं और सोम बीफ बेचना.’

19 सेकेंड के इस वीडियो में कहा गया कि गोवा रोज 2000 किलो बीफ का उत्पादन करता है, बाकी हम लोग अपने पड़ोसियों से लेते हैं.’ साथ ही मनोहर पर्रिकर को  ‘बीफ लवर’ भी बताया गया है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू की तस्वीर लगाकर लिखा गया है, ‘मैं बीफ खाऊंगा, आप पूछने वाले कौन होते हैं.’

वीडियो में संगीत सोम का भी जिक्र है. जिन्हें ‘बीफ फैक्ट्री के मालिक’ के तौर पर बताया गया. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अल्फांस के बारे में बताया गया है। उनके तस्वीर में लिखा गया है कि विदेशी बीफ में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि विदेशी गायें पवित्र नहीं होती हैं.

आखिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा गया है, ‘यूपी में बना सबसे अच्छा होता है, इसलिए हमलोग इसका इतना ज्यादा उत्पादन करते हैं, उत्तर प्रदेश में गाय यम्मी है. इसके बाद सबसे अंतिम में लिखा गया है, ‘बीफ लवर बीजेपी.’

विज्ञापन