अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के हैदराबाद दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में सबसे पहले हैदराबाद प्रशासन ने भिखारियों पर प्रतिबंध लगाया है. आपको बता दें कि इवांका पहली बार भारत आ रही है.
28 से 30 नवंबर को वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में शामिल होने जा रही इवांका के लिए शहर में सार्वजनिक स्थानों और चौक-चौराहों पर भीख मांगने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह आदेश बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले साल 7 जनवरी तक लागू रहेगा.
कहा जा रहा है कि जीईएस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इस मौके पर इवांका दुनियाभर के 1000 उद्यमियों को संबोधित करेंगी.
इसी के साथ इवांका एक वर्कशॉप में भी हिस्सा लेगी. ये वर्कशॉप अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) और इंडस इंटरप्रेन्योर्स मिलकर आयोजित कर रही है. इसमें कुल 300 युवा हिस्सा लेंगे जिसमें से 18 छात्र मदरसे के होंगे.
ध्यान रहे भिखारियों पर प्रतिबंध का आदेश पहली बार नहीं दिया गया है. पहले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हैदराबाद यात्रा के दौरान भी ऐसा ही बैन लगाया गया था.