देश भर में अल्पसंख्यक समुदाय भगवा गुंडागर्दी से पीड़ित है. एक के बाद कई मामले लगातार सामने आ रहे है, जिनमे कभी मुस्लिमों को तो कभी ईसाईयों को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है.
ताजा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है. जहाँ पर बजरंग दल के सदस्यों ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर ईसाईयों के साथ मारपीट की. साथ ही उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है कि मिशनरी के सदस्य लालच और भय दिखाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
हालांकि इस पुरे मामले में पुलिस की कार्रवाई शक के घेरे में है. पुलिस प्रशासन ने कार को जलाए जाने को खारिज कर दिया. जबकि कार में आग लगी है. पुलिस का दावा है कि कार में आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है.
सतना एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि 42 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की शिकायत मिली है. अभी किसी को इस मामले में हिरासत में नहीं लिया गया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब रहे कि कुछ ही दिन पहले कर्नाटक में क्रिसमस की तैयारी कर रहे ईसाई समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही चर्च में भी तोड़फोड़ की गई थी.