राजनीति की मर्यादा भूलें आज़म, कहा – ‘औवैसी अपनी मां की कोख के लिए नासूर’

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का विवादों से पुराना नाता रहा हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया हैं जो उनके राजनितिक कद के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

आजम का ये बयान एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आया हैं जिसमे वे सारी राजनितिक मर्यादा लांघते हुए औवैसी को अपनी मां की कोख के लिए नासूर बताया हैं. इस बयान के बाद राजनीति गरमा सकती हैं.

संगम के तट पर संतों के साथ आयोजित गंगा के पुकार कार्यक्रम के दौरान आजम ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि  औवैसी अपनी मां की कोख के लिए नासूर है.

आजम खान इससे पहले भी ओवैसी के खिलाफ कई विवादित बयान दे चुके हैं. बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान आजम ने औवैसी को आरएसएस और भाजपा का एजेंट बताया था.

आजम ने कहा था कि मुसलमानों में दरार डलवाकर औवेसी हमारी बंद मुठ्ठी खोलना चाहता है और रुपये लेकर औवैसी मुसलमानों को तोड़ने के फिराक में है

विज्ञापन