नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद हिन्दू धर्म के संत आसाराम ने तीन तलाक को लेकर कहा कि तीन तलाक महिलाओं के साथ अन्याय हैं और इस पर रोक लगनी चाहिए.
बुधवार को सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे आसाराम ने कहा- तीन तलाक को गलत बताते हुए कहा ‘महिलाओं के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर रोक लगी हुई है, तो फिर भारत में भी रोक लगनी चाहिए.’
आसाराम ने आगे कहा, ऐसा कैसे हो सकता है कि तीन बार बोल कर महिलाओं को तलाक दे दिया जाए. महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए.
गौरतलब रहें कि पिछले तीन सालों से नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार सहित गवाहों के अपहरण उनकी हत्या. जैसे संगीन मामलों में जेल में बंद हैं.
विज्ञापन