कर्नाटक के मेंगलुरु शहर में दो हिन्दू लड़कियों को अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ मुलाक़ात करने पर पीटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर टी. आर. सुरेश ने बताया कि मंगलुरु के उत्तरीपूर्वी हिस्से के पीलीकुला में नाबालिग लड़कियों से मारपीट के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए दोनों लड़कों ने हिंदू संगठन बजरंग दल के सदस्य होने का दावा किया है.
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, दोनों लड़कियां मेंगलुरु से 23 किलोमीटर दूर तालीपड़ी इलाके में स्थित प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्रा है. इन दोनों लड़कियों ने अपने मुस्लिम दोस्त से मुलाकात की थी. जिसके चलते इन दोनों को पीटा गया. घटना 20 दिसंबर के दिन की सुब्रमण्यम मंदिर के पास की है. दोनों लड़कियां पाने मुस्लिम दोस्त के साथ टहल रही थी. इस दौरान उनके साथ मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में महिला कहती दिख रही है “हाय, मैं अनुषा बोल रही हूं. सुब्रमण्या में जो वारदात हुई, उससे मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है. हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं. मैंने मंदिर के पास सिर्फ उसे मिलने के लिए बुलाया था. हम दोनों ने एक फ़िल्म में साथ काम किया है. इसीलिये मैंने उसे बुलाया. मैं उसे अपने साथ पूजा करने ले जाना चाहती थी लेकिन कुछ लोगों ने विरोध कर दिया. जिसके बाद मुझसे मेरी आईडी कार्ड के बारे में पूछा गया. मेरे पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था. इतने में पुलिस आ गई और मुझे स्टेशन ले गई. मेरे दोस्त को भी वहां बुलाया गया. उसे अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया और पुलिस उसे बेहरहमी से पीटने लगी.
Hindu Activist Attacking Girls | Moral Policing In Mangaluru | Pilikula Nisarga Dhama: https://t.co/wHefvmo8ny via @YouTube
— Mangalore Mirror (@mangalore24x7) January 2, 2018
महिला ने आगे कहा, पिछले कुछ दिनों से लगातार ये खबर बढ़ती जा रही है. मुझे लगा कि सब शान्त हो जाएगा लेकिन ये बढ़ता ही जा रहा है. इसीलिए मैं आपको सच बताना चाहती हूं. मैंने सिर्फ उसे मिलने के लिए बुलाया था, सिर्फ इस बात पर उसकी पिटाई कर दी गई. पुलिस स्टेशन में मुझ पर दबाव डाला गया कि मैं उसके खिलाफ बोलूं, नहीं तो मुझ पर आतंकी होने का झूठा मुकदमा चलाया जाएगा. इतना ही नहीं, पुलिस ने मेरी बहन की शादी को रुकवा देने की धमकी भी दी. इसलिए मैंने केस किया. हम सिर्फ दोस्त हैं. हम दोनों के रिश्ते को लेकर झूठी खबर फैलाई गई जिसके चलते हम दोनों का करियर खराब हो रहा है.”