‘आरिफ हुसैन को अमेरिका में इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस के अवार्ड से किया गया सम्मानित’

balo

बालोद जिले के तत्कालीन एसपी शेख आरिफ हुसैन को अमेरिका में इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (आईएसीपी) के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

शनिवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित हुई अवार्ड सरेमनी में आईपीएस शेख आरिफ हुसैन को कम्यूनिटी पुलिसिंग के चीफ हेड रोनल सेरपस, विर्जिनिया पुलिस के चीफ व अवार्ड सलेक्शन कमेटी के हेड जमेस फॉक्स, लंदन पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर रैल्फ स्मिथ का हाथों इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

आरिफ हुसैन ने बालोद में सेवा देने के दौरान मिशन जीव दया, ई रक्षा व पूर्ण शक्ति नाम के तीन कार्यक्रम चलाए थें. जिससे उन्होंने बालोद जिले की जनता का भरोसा जीत लिया था. उन्होंने इस अवार्ड का असली हकदार बालोद की जनता व बालोद के पुलिस को बताया.

ये अवार्ड 125 वर्ष पुरानी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस द्वारा प्रदान किया जाता हैं. जिसका मुख्यालय वर्जीनिया (यूएसए) में है.

विज्ञापन